बढ़ती गर्मी ने राजधानी रांची में पानी की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. गर्मी के साथ- साथ गहरा रहा है जल संकट. नगर निगम के कंट्रोल रूम को हर दिन पेयजल संकट की सूचना मिल रही है. निगम को आशंका है कि मई-जून में शहर में गंभीर पेयजल संकट पैदा हो सकता है. अब सवाल है कि इस गंभीर जल संकट से निपटने के लिए निगम कितना तैयार है.
निगम ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है ताकि पानी का संकट और बड़ा ना हो निगम ने बाहरी एजेंसी से किराये पर टैंकर लेने की योजना बनायी है. इसके लिए रविवार को टेंडर निकाला गया. जरूरत के हिसाब से टैंकरों की संख्या बढ़ायी जायेगी.