VIDEO: बनकर तैयार है झारखंड का सबसे लंबा पुल, सीएम करेंगे उद्घाटन
दुमका के मयुराक्षी नदी पर झारखंड का सबसे लंबा पुल बनकर तैयार है. आज राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपराजधानी दुमका पहुंच रहे हैं. वहां वे मयुराक्षी नदी पर 198.11 करोड़ रुपये की लागत से शाज (स्टेट हाइवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड) द्वारा निर्मित राज्य के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन करेंगे.
यह पुल दुमका सदर प्रखंड के कुमड़ाबाद व मसलिया प्रखंड के मकरमपुर को जोड़ता है. इस पुल का निर्माण पांच साल से भी कम समय में हुआ है. 2018 में इस पुल की आधारशिला रखी गयी थी. मुख्यमंत्री रांची से हेलीकाप्टर से सीधे कार्यक्रम स्थल मसलिया के मकरमपुर पहुंचेंगे. वहां अस्थायी हैलीपेड का निर्माण किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर भव्य तैयारियां की गयी हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री इसी मंच से पथ निर्माण समेत कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी करेंगे.
Also Read: CM हेमंत सोरेन झारखंड के सबसे लंबे पुल का आज करेंगे उद्घाटन, दुमकावासियों को देंगे बड़ी सौगात