Jivitputrika Vrat 2020: आज माताएं रखीं है जीवित्पुत्रिका व्रत, देखिए जितिया का महत्व और कथा
नहाय खाय के साथ जिउतिया पर्व बुधवार से शुरू हो गया है. माताएं संतान की लंबी उम्र की कामना के लिए जिउतिया व्रत करती हैं. जिउतिया पर्व मनाने के पीछे कई मान्यताएं भी हैं. इस पर्व को लेकर अलग-अलग कहानियां और किवदंतियां हैं. एक कथा महाभारत से जुड़ी है. इसके अलावा भी जिउतिया पर्व से कई कहानियां जुड़ी है. इस बार जिउतिया का व्रत 10 सितंबर को है. खास बात यह है कि इस पर्व में कई तरह के नियम भी होते हैं. हमारी खास पेशकश में देखिए जिउतिया पर्व से जुड़ी नियम, पूजा विधि और पौराणिक मान्यताएं.
नहाय खाय के साथ ही जिउतिया पर्व शुरू हो गया है. माताएं संतान की लंबी उम्र की कामना के लिए जिउतिया व्रत करती हैं. जिउतिया पर्व मनाने के पीछे कई मान्यताएं भी हैं. इस पर्व को लेकर अलग-अलग कहानियां और किवदंतियां हैं. एक कथा महाभारत से जुड़ी है. इसके अलावा भी जिउतिया पर्व से कई कहानियां जुड़ी है. इस बार जिउतिया का व्रत 10 सितंबर को है. खास बात यह है कि इस पर्व में कई तरह के नियम भी होते हैं. हमारी खास पेशकश में देखिए जिउतिया पर्व से जुड़े नियम, पूजा विधि और कथा.