कश्मीरी पंडितों के लिए पोर्टल लॉन्च, विस्थापितों की संपत्तियों पर कब्जा दिलाने में मिलेगी सहायता
पोर्टल से विस्थापित कश्मीरी पंडितों की संपत्तियों समेत उनकी समस्याओं को दर्ज किया जाएगा. इसके बाद प्राथमिकता के बाद समस्याओं का समाधन होगा. कश्मीरी पंडित पोर्टल से व्यक्तिगत और सार्वजनिक संपत्तियों से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकेंगे.
Kashmiri Pandits News: जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की वापसी और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक पोर्टल (Portal) की शुरुआत की गई है. मंगलवार को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने पोर्टल को लॉन्च करते हुए बताया कि 700 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई है. पोर्टल से विस्थापित कश्मीरी पंडितों की संपत्तियों समेत उनकी समस्याओं को दर्ज किया जाएगा. इसके बाद प्राथमिकता के बाद समस्याओं का समाधन होगा. कश्मीरी पंडित पोर्टल (Kashmiri Pandits Portals) से व्यक्तिगत और सार्वजनिक संपत्तियों से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकेंगे.