Video : JSSC ने रद्द की 7952 पदों पर नियुक्ति परीक्षा
प्रतियोगी परीक्षा के जरिये सरकारी नौकरी हासिल करने का सपना देख रहे युवाओं को झटका लगा है.
झारखंड में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए फिर से एक बुरी खबर है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पूर्व में घोषित 12 परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. जिससे अब प्रतियोगी परीक्षा के जरिये सरकारी नौकरी हासिल करने का सपना देख रहे युवाओं को झटका लगा है. इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड हाईकोर्ट की ओर से पारित आदेश की वजह से उसने परीक्षा के कार्यक्रम को रद्द किया है.
बता दें कि 16 दिसंबर को एक याचिका रमेश हांसदा एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य तथा संलग्न वाद की सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की नियोजन नीति को रद्द कर दिया था. इस फैसले के आलोक में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखंड ने 30 जनवरी 2023 को एक पत्र जारी कर कहा है कि निम्नलिखित 12 परीक्षाओं के लिए जारी विज्ञापनों को रद्द किया जाता है. युवाओं में इस साल रोजगार को लेकर काफी उत्साह था. 14 प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिये 11 हजार नियुक्तियां होनीं थीं. लेकिन, झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर 12 परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है, जिससे प्रदेश के युवा बेहद निराश होंगे.
बता दें कि इन 11 हजार पदों के लिए करीब 8 लाख लोगों ने आवेदन किये थे. संशोधित नियमावली लागू होने के बाद जेएसएससी द्वारा 15 नियुक्ति प्रक्रियाएं शुरू की थी. इसमें से झारखंड साइंटिफिक असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा-2021 पूरी हो चुकी है. इस प्रक्रिया के तहत फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) में 63 पदों पर वैज्ञानिक सहायकों की नियुक्ति की गयी है. वहीं, रिम्स नियमावली के तहत ए ग्रेड नर्सों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन कर नियुक्ति की अनुशंसा की गयी.