JSSC CGL: पुलिस ने देवेंद्रनाथ को छोड़ा, तो मीडिया के सामने बताई पूरी आपबीती

JSSC CGL: जेएसएससी सीजीएल रद्द आंदोलन के दौरान हिरासत में लिए गए झारखंड लोक कल्याण मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता देवेंद्र नाथ महतो को पुलिस ने रिहा कर दिया है.

By Pushpanjali | December 17, 2024 11:40 PM
JSSC-CGL: पुलिस ने देवेंद्रनाथ को छोड़ा, तो मीडिया के सामने बताई पूरी आपबीती

JSSC CGL रद्द आंदोलन में हिरासत में लिए गए JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो को पुलिस ने छोड़ दिया है. रांची कोतवाली थाना में बॉन्ड भरवाने के बाद देवेंद्र को छोड़ा गया है. बता दें कि सोमवार को हजारों की संख्या में छात्र जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. जहां छात्रों को कार्यालय से डेढ़ किलोमीटर पीछे ही रोक दिया गया था. वहां प्रशासन और छात्रों के बीच बात नहीं बनने के बाद पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज किया गया था. जिसमें देवेंद्रनाथ महतो पर भी पुलिस ने लाठियां बरसाई थी इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया था. इसके बाद छात्र काफी आक्रोशित थे. जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो ने इसे लेकर रांची एसएसपी से बात भी की. वहीं, पुलिस को चेतावनी भी दी थी. दूसरी तरफ छात्रों ने भी जेल भरो आंदोलन शुरू करने की बात की थी. ऐसे में कोतवाली थाना से बाहर आकर देवेंद्रनाथ महतो ने मीडिया से बात की और पूरे घटना की आपबीती बताई है.

JSSC CGL से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: JSSC CGL: दे लाठी-दे लाठी, ऐसे कर दी छात्रों की पिटाई, देखें VIDEO

Also Read: BPSC 70th Exam Cancel: BPSC परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, पटना के इस परीक्षा केंद्र का एग्जाम रद्द

Next Article

Exit mobile version