जेएसएससी पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द, देखें VIDEO
पेपर लीक होने के आरोप में अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया गया. मामले की जानकारी आयोग को होने के बाद उस पर त्वरित कार्रवाई की गयी. इस मामले में आयोग ने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी.
JSSC CGLExam 2024 Paper Leak: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के पहले दिन की परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक का आरोप लगाया गया. तीसरे पेपर (सामान्य ज्ञान) की परीक्षा का प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही लीक हो जाने का आरोप है. अभ्यर्थियों के आरोप को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से गंभीरता से लिया गया. इसके बाद जेएसएससी ने तृतीय पाली में संपन्न सामान्य ज्ञान (तीसरा पेपर) की परीक्षा को अपरिहार्य कारण बताते हुए रद्द कर दिया. इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेएसएससी द्वारा रविवार को आयोजित सीजीएल परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है.