अब सात दिनों में कैलाश मानसरोवर यात्रा, धारचूला और लिपुलेख के बीच बनी सड़क

अब कैलाश मानसरोवर यात्रा में सात दिनों का वक्त लगेगा. पहले 21 दिनों का समय लगता था. कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए आधार शिविर धारचूला से लगभग 80 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही करनी पड़ती थी. खास बात यह है कि सड़क बनने के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा सात दिनों में पूरी हो जाएगी.

By Abhishek Kumar | May 10, 2020 3:34 PM

एक हफ्ते में Kailash Mansarovar Yatra, Dharchula-Lipulekh के बीच बनी सड़क | Prabhat Khabar

अब कैलाश मानसरोवर यात्रा में सात दिनों का वक्त लगेगा. पहले 21 दिनों का समय लगता था. कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए आधार शिविर धारचूला से लगभग 80 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही करनी पड़ती थी. दरअसल, उत्तराखंड में धारचूला और लिपुलेख दर्रे को जोड़ने के लिए भारत ने सड़क बनायी है. जबकि, पड़ोसी राज्य नेपाल ने कैलास मानसरोवर लिंक रोड के उद्घाटन पर ऐतराज जताया है. हालांकि, भारत ने नेपाल के ऐतराज को खारिज कर दिया है. खास बात यह है कि सड़क बनने के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा सात दिनों में पूरी हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version