लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत का निधन, मौत पर खड़े हो रहे हैं कई सवाल
आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत का शुक्रवार को निधन हो गया. बंद कमरे में कमल किशोर भगत का शव मिला है, उनकी पत्नी भी अचेत अवस्था में मिली.
आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत का शुक्रवार को निधन हो गया. बंद कमरे में कमल किशोर भगत का शव मिला है, उनकी पत्नी भी अचेत अवस्था में मिली. दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां कमल किशोर भगत को मृत घोषित कर दिया गया. उनकी पत्नी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.
हमने इस संबंध में अपने रिपोर्टर से बात की. हमारे संवाददाता गोपी कुंवर ने हमें जो बताया आप भी सुनिये .शुरुआती जानकारी स्पष्ट इशारा करती है कि कमल किशोर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई है. उनकी मौत के पीछे क्या कारण है अब यह जांच का विषय है. फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस संबंध में हमें भी विस्तार से जानकारी आने का इंतजार है. कमल किशोर भगत झारखंड की लोहरदगा सीट से आजसू पार्टी के विधायक रह चुके थे. वर्ष 2014 के चुनावों में वे इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार सुखदेव भगत को 592 वोटों के अंतर से हराकर निर्वाचित हुए थे.
उनके फेसबुक पर पोस्ट पर जब हमने नजर डाली तो पाया कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें टैग करते हुए एक पोस्ट लिखी गयी है जिसमें उनकी तस्वीर के साथ लिखा गया है. लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक माननीय कमल किशोर भगत विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे अब उनका स्वास्थ्य में काफी सुधार हो चुकी है आज उनसे मिला और भगवान से लंबी उम्र की कमाना किए.