चंढीगढ़ एयरपोर्ट की घटना पर कंगना ने तोड़ी चुप्पी, बताया पूरी घटना का सच
कंगना रनौत ने चंढ़ीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई पूरी घटना का सच इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा कर बताया है. इसमें उन्होंने पूरी घटना का वर्णन किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के साथ एयरपोर्ट पर हुइ घटना को लेकर अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है. कंगना रनौत इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक्ट्रेस ने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर बताया कि आखिर उनके साथ चढ़ीगढ़ एयरपोर्ट पर क्या घटना हुइ. कंगना ने इंस्टा पर जारी वीडियो में कहा कि हैलो दोस्तों. मुझे मीडिया और मेरे शुभचिंतकों से कई फोन कॉल आ रहे हैं. सबसे पहले मैं सेफ हूं और मैं बिल्कुल ठीक हूं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो हादसा हुआ, वह सिक्योरिटी चेक के दौरान हुआ. वहां मैं सिक्योरिटी चेक कर जैसे ही निकली, तो दूसरे केबिन में जो महिला थी, सुरक्षाकर्मी थी, CISF, उन्होंने मेरे उनक क्रास होने का इंतजार किया और फिर उसने साइड से आरकर मेरे फेस पर हिट किया. वह आगे कि वीडियो में कहती हैं कि वो मुझे गालियां देने लगी. जब मैंने उससे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन की समर्थक है. मैं सेफ हूं, लेकिन मेरी चिंता यह है कि हम पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद के बढ़ने से कैसे निपटेंगे.” अभी फिलहाल महिला कॉन्सटेबल को हिरासत में ले लिया गया है. उसे संस्पेड भी कर दिया गया है.