कांग्रेस के लोकतंत्र से कन्हैया प्रभावित, पत्रकारों के सामने ‘मॉल की आग’ को पार्टी बदलने से जोड़ा
कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है. अभी के शासन में भारत 1947 के पहले चला गया है. हमें उससे बाहर निकलने की जरुरत है. यहां देखिए कन्हैया कुमार की बड़ी बातें.
Kanhaiya Kumar News: कांग्रेस पार्टी के लिए मंगलवार का दिन खास रहा. सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान गुजरात के नेता जिग्नेश मेवाणी भी कांग्रेस में आ गए. माना जा रहा है कि पार्टी में युवा नेतृत्व को मजबूत करने के इरादे से दोनों को पार्टी में शामिल किया गया है. इस मौके पर कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है. अभी के शासन में भारत 1947 के पहले चला गया है. हमें उससे बाहर निकलने की जरुरत है. यहां देखिए कन्हैया कुमार की बड़ी बातें.