Kanpur News: स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के मकसद से केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई एक स्टेशन-एक उत्पाद योजना के तहत रेलयात्रियों को अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर अब कन्नौज का इत्र खरीदने को मिल सकेगा.
अनवरगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल के माध्यम से रेलयात्रियों को यह सामग्री खरीदने की सुविधा मिलेगी. इस स्टॉल शुरुआत हो गई है. यहां पर कन्नौज के इत्र के साथ ही कॉस्मेटिक के प्रोडक्ट भी मिल सकेंगे.
अनवरगंज स्टेशन में खुले स्टॉल में इत्र नगरी कन्नौज का इत्र, सेंट, चंदन पाउडर गुलाब जल, गुलाल,केसर चंदन पाउडर, ऊद, शमामा, जन्नतुल फिरदौस इत्र, मेहंदी कोन समेत सभी कॉस्मेटिक के प्रोडक्ट यहां पर उपलब्ध है. इस स्टॉल को एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत खोला गया है. स्टॉल संचालिका नीलम अवस्थी का कहना है कि जब से स्टॉल खुला है यहां पर इत्र की ज्यादा मांग थी. इसलिए यहां पर कन्नौज का इत्र व कॉस्मेटिक के आइटम बेचने के लिए रखे गए हैं. रेलयात्री यहां से सस्ते दामों में इत्र खरीद रहे हैं. 25 जुलाई को इस स्टॉल की शुरुआत हुई थी.