Kanpur News: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बुजुर्गों और दिव्यांगों को तोहफा, बैटरी कार की सुविधा जल्द

अभी दिव्यांग और बुजुर्ग यात्री परिजनों के सहारे ट्रेन तक पहुंचते हैं. कई बार व्हीलचेयर भी उपलब्ध नहीं होती है. नई सुविधा से दिव्यांग और बुजुर्ग सर्कुलेटिंग एरिया से कार में बैठकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन तक पहुंच सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2021 1:23 PM

Kanpur News: कानपुर स्टेशन पर सुविधा, बैटरी कार में चलेंगे बुजुर्ग और दिव्यांग | Prabhat Khabar

Kanpur News: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जल्द ही दिव्यांगों और बुजुर्गों को प्लेटफॉर्म तक बैटरी कार में बैठाकर पहुंचाया जाएगा. सर्कुलेटिंग एरिया से प्लेटफॉर्म तक पहुचने के लिए दो बैटरी चलित कारों को चलाने का प्रस्ताव मंडल मुख्यालय भेजा गया है. इसके पास होते ही सुविधा शुरू हो जाएगी. अभी दिव्यांग और बुजुर्ग यात्री परिजनों के सहारे ट्रेन तक पहुंचते हैं. कई बार व्हीलचेयर भी उपलब्ध नहीं होती है. नई सुविधा से दिव्यांग और बुजुर्ग सर्कुलेटिंग एरिया से कार में बैठकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन तक पहुंच सकेंगे. रेलवे अधिकारियों ने बैटरी ओरिएंटेड कार चलाने की योजना तैयार की है. देखिए हमारी खास रिपोर्ट.

Exit mobile version