Kanpur IT Raids: गिरफ्तारी के बाद पीयूष जैन Exclusive, जमीन पर सोता दिखा करोड़पति

अकूत संपत्ति मामले में गिरफ्तार पीयूष जैन को सोमवार को कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस ले गई. बताया जा रहा है कि कन्नौज में पीयूष जैन की 7 संपत्तियों के कागजात बरामद हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2021 6:15 PM

Kanpur IT Raids: गिरफ्तारी के बाद Piyush Jain EXCLUSIVE, जमीन पर सोता दिखा करोड़पति | Prabhat Khabar

Piyush Jain: इत्र व्यवसायी पीयूष जैन का पुलिस ने मेडिकल चेकअप कराया है. पीयूष जैन की गिरफ्तारी के बाद उसे काकादेव थाना लाया गया. हालात यह है थाने की जमीन पर पीयूष जैन सोता दिखा. अकूत संपत्ति मामले में गिरफ्तार पीयूष जैन को सोमवार को कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस ले गई. बताया जा रहा है कि कन्नौज में पीयूष जैन की 7 संपत्तियों के कागजात बरामद हो चुके हैं. 120 घंटे की जांच और 50 घंटे की पूछताछ के बाद पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया है. पीयूष जैन के पुश्तैनी घर के अंदर तहखाना और फ्लैट में 300 चाभियां भी मिली हैं. यहां देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो.

Next Article

Exit mobile version