Loading election data...

कानपुर शेल्टर होम केस: 57 नाबालिग कोरोना संक्रमित, संक्रमितों में सात गर्भवती

उत्तरप्रदेश के कानपुर के शेल्टर होम में सात नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने की खबर से खलबली मच गयी है. प्रशासन में हड़कंप है तो सियासत भी जारी है. जिला प्रशासन ने साफ किया है कि लड़कियां यहां लाये जाने से पहले से ही प्रग्नेंट थीं. दरअसल, कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद लड़कियों के गर्भवती होने का खुलासा हुआ. शेल्टर होम की 57 लड़कियां कोरोना संक्रमित निकलीं, जिसमें सात प्रेग्नेंट हैं. बड़ी बात यह है कि गर्भवती सात लड़कियों में पांच कोरोना संक्रमित हैं. मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से सवाल पूछे हैं.

By Abhishek Kumar | June 22, 2020 3:21 PM

Kanpur Shelter Home की 57 नाबालिग Corona संक्रमित, सात नाबालिग गर्भवती | Prabhat Khabar
उत्तरप्रदेश के कानपुर के शेल्टर होम में सात नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने की खबर से खलबली मच गयी है. प्रशासन में हड़कंप है तो सियासत भी जारी है. जिला प्रशासन ने साफ किया है कि लड़कियां यहां लाये जाने से पहले से ही प्रग्नेंट थीं. दरअसल, कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद लड़कियों के गर्भवती होने का खुलासा हुआ. शेल्टर होम की 57 लड़कियां कोरोना संक्रमित निकलीं, जिसमें सात प्रेग्नेंट हैं. बड़ी बात यह है कि गर्भवती सात लड़कियों में पांच कोरोना संक्रमित हैं. मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से सवाल पूछे हैं.

Next Article

Exit mobile version