Sawan 2023: शिव मंदिरों में कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक,छावनी में तब्दील मंदिर
Sawan 2023: सावन के तीसरे और अधिकमास के पहले सोमवार यानी आज कांवड़ियों, और श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. मंदिरों में सुबह से शिव भक्तों की काफी भीड़ दिखी. जिसके चलते मंदिरों के साथ ही कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर काफी पुलिस बल लगाया गया था
Sawan 2023: सावन के तीसरे और अधिकमास के पहले सोमवार यानी आज कांवड़ियों, और श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. मंदिरों में सुबह से शिव भक्तों की काफी भीड़ दिखी. जिसके चलते मंदिरों के साथ ही कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर काफी पुलिस बल लगाया गया था. मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद घर लौटने वाले कांवड़ियों, और श्रद्धालुओं को लाइफ सेफ गिफ्ट (पौधों) को दिया गया. उनको जिंदगी के लिए पेड़ कितने जरूरी हैं. यह भी समझाया गया. इसके साथ ही पौधों की देखभाल करने के अपील की गई. शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इसके साथ ही शिवालय हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे. पुलिस की तरफ से कांवड़ियों, और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं छोड़ी गई. कांवड़ियों के आने वाले मार्ग पर जगह- जगह पुलिस बल तैनात रहा. बरेली शहर के शिव मंदिरों में बदायूं के कछला घाट, और उत्तराखंड के हरिद्वार से कांवड़िए जल लेकर पहुंचे. शहर में आने वाले कांवड़ियों का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया था.