13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rockstar में इम्तियाज अली इस एक्ट्रेस को करना चाहते थे कास्ट, VIDEO

रॉकस्टार में रणबीर कपूर के अपोजिट नरगिस फाखरी थी. नरगिस वाला किरदार इम्तियाज अली ने करीना कपूर को ऑफर किया था. हालांकि करीना ने इस रोल के लिए मना कर दिया था.

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी रॉकस्टार में रणबीर कपूर के अपोजिट नरगिस फाखरी थी. दोनों की केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था. लेकिन आपको ये नहीं पता होगा, इम्तियाज अली इस फिल्म के लिए पहले करीना कपूर खान को लेना चाहते थे. फिल्म 2011 में आई थी. इस फिल्म ने रणबीर कपूर के दमदार प्रदर्शन को सामने लाया और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इम्तियाज ने रॉकस्टार में नरगिस फाखरी का रोल करीना को ऑफर किया था, लेकिन वे भाई-बहन हैं, इसलिए एक्ट्रेस ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. इस बारे में एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था, वह मेहनती, भावुक हैं और उन्हें इम्तियाज सहित कई अच्छे निर्देशकों के साथ काम करने का अवसर मिला है.” रणबीर ने आगे बताया था कि, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चूंकि हम आपस में खून के रिश्ते से जुड़े हैं, इसलिए हम साथ मिलकर काम नहीं कर सके.” वहीं, रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में है. इसमें रणबीर भगवान राम की भूमिका में दिखेंगे.

Also Read: Ramayana: बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के हाथ लगी रणबीर कपूर की रामायण! निभाएंगे राजा दशरथ का रोल, जानें नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें