कारगिल विजय दिवस के मौके पर आज वीर जवान के संघर्ष और शहादत की कहानी. आज 26 जुलाई है. आज ही के दिन भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों के सीने को छलनी करते हुए कारगिल युद्ध में जीत हासिल की थी.
कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर भारत अपने वीर सपूतों को सम्मान कर रहा है और इस युद्ध में शहीद जवानों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है. 23 साल पहले इसी युद्ध में कैप्टन बीएम कारिअप्पा ने अपने अदम्य साहस के बल पर पाकिस्तानी सैनिकों के सीने को छलनी करते हुए जम्मू-कश्मीर की दो पहाड़ियों को दुश्मनों की चंगुल से मुक्त कराया था.
आइए, जानते हैं कि कैप्टन बीएम कारिअप्पा ने अपने अदम्य साहस के बल पर दुश्मनों को नाकों चने चबवाने के लिए किस प्रकार से अपनी सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व किया है और फिर दो पहाड़ियों की चोटियों को भारत का तिरंगा फहराया.