Loading election data...

Video : कर्नाटक विधानसभा चुनाव का हुआ ऐलान, 10 मई को होगा चुनाव

कर्नाटक में 10 मई को मतदान कराया जाएगा. जबकि 13 मई को नतीजे आयेंगे.

By Raj Lakshmi | March 29, 2023 4:23 PM
an image

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है. जिसके अनुसार कर्नाटक में 10 मई को मतदान कराया जाएगा. जबकि 13 मई को नतीजे आयेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, कर्नाटक में 5.22 करोड़ मतदाता हैं. निर्वाचन आयोग ने 11.30 में प्रेस वार्ता कर चुनाव की तारीख का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, 24 मई से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा, निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा लक्ष्य है. पूर्वोत्तर के राज्यों में सफल चुनाव कराये गये. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया, कर्नाटक में 9.17 लाख नये वोटर जोड़े गये हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, कर्नाटक में पहली बार के मतदाताओं में 2018-19 से 9.17 लाख की वृद्धि हुई है. 1 अप्रैल तक 18 साल के हो रहे सभी युवा मतदाता कर्नाटक विधानसभा चुनाव में डाल सकेंगे वोट.आपको बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं, जहां चुनाव होना है. वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के 117 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 69 और उसके सहयोगी जद (एस) के पास 32 सीटें हैं. मालूम हो कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है. वहीं, कांग्रेस ने 124 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें सिद्धरमैया को वरुणा से प्रत्याशी बनाया गया है. यह करीब पांच साल के अंतराल के बाद उनकी गृह विधानसभा सीट पर वापसी है जिसका मौजूदा समय में उनके बेटे यतींद्र सिद्धरमैया प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

Exit mobile version