Kashi Vishwanath Dham: महादेव के त्रिशूल पर टिकी काशी, इस नगरी में बसते हैं देवाधिदेव शिव और माता पार्वती
काशी विश्वनाथ धाम द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सातवें स्थान पर है. काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में गंगा नदी के पश्चिम घाट पर स्थित है. काशी को शिव और पार्वती के सबसे प्रिय स्थान में से एक माना जाता है.
Kashi Vishwanath Dham: काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर हर तरफ उत्साह है. हर तरफ शिवधुन की गूंज है. कण-कण में शिवनाम आलोकित है. काशी धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. काशी विश्वनाथ सदियों से भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. काशी विश्वनाथ धाम द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सातवें स्थान पर है. काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में गंगा नदी के पश्चिम घाट पर स्थित है. काशी को शिव और पार्वती के सबसे प्रिय स्थान में से एक माना जाता है.