23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: धनबाद के कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर 5 जोड़ी ट्रेनों का होने लगा ठहराव

धनबाद के कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का ठहराव शनिवार से शुरू हो गया. इसे लेकर कतरासगढ़ रेलेव स्टेशन पर समारोह का आयोजन किया गया.

धनबाद के कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का ठहराव शनिवार से शुरू हो गया. इसे लेकर कतरासगढ़ रेलेव स्टेशन पर समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा एवं सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार शामिल हुए. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक ढुल्लू महतो का डीआरएम ने गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. कतरासगढ़ स्टेशन पर कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस को सांसद व विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर कतरासगढ़ स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था. कतरासगढ़ स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सांसद और विधायक ने ट्रेन के ड्राइवर को माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर स्वागत किया. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि कतरास की जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा किया. आगे भी जनता की डिमांड पूरी होगी. सौभाग्य की बात है कि पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण होना हैं, इनमें से पांच स्टेशन गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में पड़ता है. 1 महीने के अंदर डीसी लाइन पर डीसी ट्रेन का परिचालन करने का प्रयास करूंगा. डीसी ट्रेन कतरास कोयलांचल की लाइफ लाइन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें