दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट की शरण में हैं. जी हां, केजरीवाल एक बार फिर से जमानत याचिका के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. अरविंद केजरीवाल ने जांच के लिए अतिरिक्त 7 दिनों के जमानत की मांग की है. उन्हें कोर्ट की तरफ से 1 जून तक बेल मिली थी. 2 जून को केजरीवाल को सरेंडर करना है. कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए बेल दी थी. वहीं, कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें 2 जून को सरेंडर कर देना है. दिल्ली के सीएम को कथित तौर पर शराब घोटाला मामले में इडी के नौवें समन के बाद गिरफ्तार किया गया था. 7 दिनों के लिए अतिरिक्त जमानत की मांग करने की बात आप पार्टी की ओर से सामने आइ है. अतिरिक्त जमानत की मांग वाली याचिका में अपील की गइ है कि डॉक्टर्स की तरफ ये कुछ टेस्ट करवाने की सलाह दी गइ है. इसे लेकर अतिरिक्त समय की जरूरत है.
केजरीवाल फिर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, मांगी 7 दिनों की अतिरिक्त बेल
केजरीवाल एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंच गए हैं. कोर्ट से वह 7 दिनों के अतिरिक्त बेल की मांग कर रहे हैं.
By Raj Lakshmi
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement