All India Kinnar Sammelan: अगले जन्म किन्नर न कीजो, मंदिर में घंटा चढ़ाकर की प्रार्थना

किन्नर सम्मेलन 18 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है. इसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, नेपाल से समाज के लोग आए हैं. इस सम्मेलन में जजमानों की खुशी के लिए ईश्वर से दुआ मांगी जाती है. बड़े-बूढ़ों के अंतिम संस्कार के बाद उनके लिए मंगल कामना की गई कि दोबारा उनको किन्नर का जन्म न मिले.

By Amit Yadav | August 17, 2023 12:12 PM

Aligarh Kinnar Shobha Yatra: दोबारा किन्नर का जन्म न हो की कामना के साथ मंदिर में चढ़ाया घंटा

अलीगढ़: अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन के छठें दिन धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान बैंडबाजों की धुन पर किन्नर थिरकते हुए नजर आए. किन्नर समाज का राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन हरदुआगंज के कलश पैलेस में 10 अगस्त से चल रहा है. इस सम्मेलन में देशभर के करीब डेढ़ हजार किन्नर प्रतिभाग कर रहे हैं. किन्नर समाज का राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन हरदुआगंज के कलश पैलेस में 10 अगस्त से चल रहा है. सम्मेलन में हवन, पूजा – पाठ के साथ कलश यात्रा और शोभायात्रा भी निकल जा रही है. इस दौरान किन्नरों ने जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाये.

Next Article

Exit mobile version