कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का Chakka Jaam, इन राज्यों में मिली छूट

कृषि कानूनों का विरोध कम होने के आसार फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है. किसान नेता राकेश टिकैत बैकफुट पर जाने को तैयार नहीं हैं. बता दे कि पिछले लगभग दो महीनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. अब 6 फरवरी को किसानों ने देशव्यापी चक्का जाम करने का एलान कर दिया है. पर इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं किया जायेगा. इन राज्यों में किसान सिर्फ जिलाधिकारी को जाकर ज्ञापन सौंपेंगे. दिल्ली एनसीआर में भी चक्का जाम नहीं करने की बात कही गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2021 9:39 PM

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का Chakka Jaam इन राज्यों में मिली छूट I Kisan Andolan Chakka Jaam

कृषि कानूनों का विरोध कम होने के आसार फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है. किसान नेता राकेश टिकैत बैकफुट पर जाने को तैयार नहीं हैं. बता दे कि पिछले लगभग दो महीनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. अब 6 फरवरी को किसानों ने देशव्यापी चक्का जाम करने का एलान कर दिया है. पर इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं किया जायेगा. इन राज्यों में किसान सिर्फ जिलाधिकारी को जाकर ज्ञापन सौंपेंगे. दिल्ली एनसीआर में भी चक्का जाम नहीं करने की बात कही गयी है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन & Kisan Andolan Live News से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Exit mobile version