कृषि कानून के खिलाफ जारी है किसानों का आंदोलन, देखें दिन भर की बड़ी खबरें

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार 26वें दिन भी जारी रहा. सरकार के साथ किसानों की बात अब तक नहीं बन पायी है. इधर किसानों ने सोमवार को दिल्ली-यूपी बॉर्डर को जाम कर दिया. किसान नेताओं ने कहा, हम तब तक नहीं हटेंगे जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती.26 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन की फंडिंग को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. लोग अब जानना चाह रहे हैं कि जब किसान दिल्ली में जमें हुए हैं तो उनके खाने पीने का खर्च कौन उठा रहा है. इस सवाल के जवाब में किसानों ने कहा कि उनके किसान आंदोलन का बहीखाता है. हर गांव से साल में दो बार चंदा इकट्ठा करने का काम किया जाता है. हर छह महीने में करीब ढाई लाख रुपये का चंदा इकट्ठा होता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2020 10:30 PM

कृषि कानून के खिलाफ जारी है किसानों का आंदोलन, देखें दिन भर की बड़ी खबरें II National News Hindi

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार 26वें दिन भी जारी रहा. सरकार के साथ किसानों की बात अब तक नहीं बन पायी है. इधर किसानों ने सोमवार को दिल्ली-यूपी बॉर्डर को जाम कर दिया. किसान नेताओं ने कहा, हम तब तक नहीं हटेंगे जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती.26 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन की फंडिंग को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. लोग अब जानना चाह रहे हैं कि जब किसान दिल्ली में जमें हुए हैं तो उनके खाने पीने का खर्च कौन उठा रहा है. इस सवाल के जवाब में किसानों ने कहा कि उनके किसान आंदोलन का बहीखाता है. हर गांव से साल में दो बार चंदा इकट्ठा करने का काम किया जाता है. हर छह महीने में करीब ढाई लाख रुपये का चंदा इकट्ठा होता है.

Next Article

Exit mobile version