Farmers Protest : सरकार और किसानों के बीच बातचीत खत्म, नहीं निकला कोई ठोस नतीजा
विज्ञान भवन में पहले दिन की बातचीत खत्म हो गई. पहले दिन कोई विशेष नतीजा नहीं निकला. अगली बातचीत 3 दिसंबर को होगी. वार्ता के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मीडिया से मुखातिब हुए.
विज्ञान भवन में पहले दिन की बातचीत खत्म हो गई. पहले दिन कोई विशेष नतीजा नहीं निकला. अगली बातचीत 3 दिसंबर को होगी. वार्ता के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि बातचीत अच्छी रही. हम दोबारा 3 दिसंबर को मिलेंगे. सरकार चाहती है कि एक छोटा सा समूह वार्ता के लिए बनाया जाए लेकिन किसान चाहते हैं कि सभी से बातचीत हो. हमें इससे कोई समस्या नहीं है. मीटिंग में सरकार ने विस्तृत प्रजेंटेशन के जरिए किसानों को एमएसपी और मंडियों के बारे में जानकारी दी. तीनों नए कृषि बिल के बारे में किसानों को विस्तार से बताया. इस बीच सरकार ने किसान संगठनों से कहा कि वे कमिटी बनाएं. सरकार ने किसानों से ये भी कहा कि अपनी तरफ से चार पांच लोगों का नाम सुझाएं. हालांकि किसानों ने कहा कि हम सब लोग एक साथ सरकार से बात करना चाहते हैं.
Posted By- Suraj Thakur