जन्माष्टमी विशेष: जहां आज भी मौजूद हैं श्रीकृष्ण-राधा के पैरों के निशान
कन्हैया स्थान में आज भी भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के पदचिन्ह विद्यमान हैं. पूरे साल यहां ना केवल देश बल्कि विदेशों से भी कृष्ण भक्त दर्शन के लिये पहुंचते हैं.
झारखंड में वैसे तो कई सारे पर्यटन स्थल हैं, लेकिन उनमें राजमहल में मौजूद कन्हैया स्थान सबसे खास है. खास इसलिए क्योंकि यहां आज भी भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के प्रेम और भक्ति का आध्यात्मिक अहसास बसता है.
कन्हैया स्थान में आज भी भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के पदचिन्ह विद्यमान हैं. पूरे साल यहां ना केवल देश बल्कि विदेशों से भी कृष्ण भक्त दर्शन के लिये पहुंचते हैं.
Posted By- Suraj Kumar Thakur