मई महीने में लग रहा है साल का पहला चंद्र ग्रहण, साथ ही जानिए किस दिन पड़ रहे हैं कौन से पर्व और त्योहार
कोरोना महामारी के बीच मई का महीना कई पर्व त्योहार लेकर आया है..हालांकि इस दौरान सभी पर्व त्योहार सादगी से मनाए जा रहे हैं.. बता दें कि 12 मई को ईद उल फितर का त्योहार है तो वहीं,15 मई को विनायक चतुर्थी पड़ रही है. वहीं, दूसरी ओर इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई बुधवार को लगने वाला है तो आइए जानते हैं इस मई महीने में किस दिन कौन सा त्योहार पड़ने वाला है.. साथ ही चंद्र ग्रहण कब से कब तक रहेगा.. इसके सूतक काल और इससे जुड़ी मान्यताओं के बारे में...
कोरोना महामारी के बीच मई का महीना कई पर्व त्योहार लेकर आया है..हालांकि इस दौरान सभी पर्व त्योहार सादगी से मनाए जा रहे हैं.. बता दें कि 12 मई को ईद उल फितर का त्योहार है तो वहीं,15 मई को विनायक चतुर्थी पड़ रही है. वहीं, दूसरी ओर इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई बुधवार को लगने वाला है तो आइए जानते हैं इस मई महीने में किस दिन कौन सा त्योहार पड़ने वाला है.. साथ ही चंद्र ग्रहण कब से कब तक रहेगा.. इसके सूतक काल और इससे जुड़ी मान्यताओं के बारे में…इस वीडियो में…