सालों से जारी असम-मिजोरम सीमा विवाद, हिंसा के बीच CRPF की तैनाती, दोनों राज्यों के दावों का सच क्या है?
Assam Mizoram Border Conflict: पूर्वोत्तर भारत के दो राज्यों असम और मिजोरम में जारी सीमा विवाद के बीच तनाव कम करने की कोशिशें हो रही है. एक दिन पहले सोमवार को खूनी संघर्ष में पथराव और गोली तक चली. हिंसा में असम पुलिस के जवान शहीद हो गए.
Assam Mizoram Border Conflict: पूर्वोत्तर भारत के दो राज्यों असम और मिजोरम में जारी सीमा विवाद के बीच तनाव कम करने की कोशिशें हो रही है. एक दिन पहले सोमवार को खूनी संघर्ष में पथराव और गोली तक चली. हिंसा में असम पुलिस के जवान शहीद हो गए. हालात की गंभीरता को देखते हुए सीआरपीएफ को तैनात किया गया है. खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हालात पर नजर बनाए हुए हैं. दोनों राज्यों से शांति बहाली की दिशा में कदम बढ़ाने को कहा गया है. दरअसल, असम और मिजोरम में जारी सीमा विवाद नया नहीं है. इसका कनेक्शन देश की आजादी से है. देश की आजादी के बाद पूर्वोत्तर भारत में असम को सबसे ज्यादा तवज्जो मिली थी. इसके बाद हर गुजरते दिन के साथ दोनों राज्यों में सीमा विवाद गहराता चला गया.