जानिए यूट्यूब से क्यों हट गया बदोबदी सॉन्ग? 

सोशल मीडिया पर लंबे समय तक ट्रेंड करने के बाद युट्यूब से बदोबदी सॉन्ग को हटा दिया गया है. युट्यूब पर इस गाने को 28 मिलियन व्यूज मिल चुके थे.

By Raj Lakshmi | June 10, 2024 1:30 PM
जानिए यूट्यूब से क्यों हट गया बदोबदी सॉन्ग? | Prabhat Khabar

सोशल मीडिया पर इन दिनों बदोबदी गाना खूब टेंड्र कर रहा है. इसे लेकर तरह तरह का मीम इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. पाकिस्तान के स्वघोषित सिंगर चाहत फतेह अली खान ने इस गाने को परफॉर्म किया है. चाहत फतेह अली खान ऑफिशियल चैनल पर इस गाने को दो महीने पहले 9 अप्रैल को अपलोड किया गया था. ताजा खबर यह है कि कुछ हफ्तों तक रील्स और मीम्स में छाया यह गाना यूट्यूब से हटा दिया गया है. चाहत फतेह अली खान के बदोबदी गाने को यूट्यूब पर 28 मिलियन व्यूज मिले थे, लेकिन अब इसे यूट्यूब से हटा दिया गया है. आप पूछेंगे- क्यों? जवाब है- कॉपीराइट उल्लंघन के कारण. दरअसल, मूल गीत ‘अख लड़ी बड़ो बड़ी’ नूरजहां ने फिल्म बनारसी ठग में ममताज के लिए गाया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में चाहत फतेह अली खान ने यूट्यूब पर इस प्रतिष्ठित गीत का अपना संस्करण जारी किया, जिसके बाद यह तुरंत हिट हो गया.

Next Article

Exit mobile version