बॉलीवुड एक्टर दीपक डोबरियाल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए दीपक ने सास, बहू और फ्लेमिंगो में अपने गंजे लुक के पीछे की प्रेरणा का भी खुलासा किया. वह एक अजीब भिक्षु की भूमिका निभाते हैं और उनके लुक को काफी सराहना मिली है. उन्होंने कहा, “जब भी मैं कोई भूमिका पूरी करता हूं, तो मैं अपना सिर मुंडवा लेता हूं. मैं पूरी तरह गंजा हो जाता हूं. यह कुछ नया शुरू करना है, यह मेरे संस्कार जैसा है. मैंने इसे अपने जीवन की हर 30 भूमिकाओं के बाद किया है. होमी ने मुझे कोई और रोल सुझाया था, लेकिन, जब मैंने उन्हें अपने गंजे लुक की फोटो भेजी तो उन्होंने मुझे विलेन का रोल ऑफर किया. मुझे नहीं पता था कि किरदार को कैसा दिखने की जरूरत है.
Advertisement
जानें आखिर क्यों हर फिल्म के बाद सिर मुंडवा लेते हैं दीपक डोबरियाल, वजह है काफी मजेदार
दीपक डोबरियाल ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. ओमकारा में अभिनय करने के बाद एक्टर ने पहचान हासिल की. अब उन्होंने खुलासा किया है कि हर फिल्म खत्म करने के बाद वह बाल मुंडवा लेते हैं.
By Ashish Lata
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement