श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार, राजधानी पटना में सजा बाजार, बिक्री पर भी कोरोना संकट की मार
जन्माष्टमी को लेकर बिहार की राजधानी पटना में तैयारियां पूरी हैं. इस बार कोरोना गाइडलाइंस के बीच जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा. वहीं, बाजार सजावट के सामानों से सज गए हैं. यहां देखिए हमारी खास पेशकश.
Janmashtami Market 2021: भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. हर साल कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है. धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि भगवान विष्णु ने धरती पर से पाप का नाश करने के लिए कृष्ण अवतार में जन्म लिया था. जन्माष्टमी को लेकर बिहार की राजधानी पटना में तैयारियां पूरी हैं. इस बार कोरोना गाइडलाइंस के बीच जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा. वहीं, बाजार सजावट के सामानों से सज गए हैं. यहां देखिए हमारी खास पेशकश.