Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पूजा में शामिल करें ये सामग्री, भगवान कृष्ण पूरी करेंगे मनोकामना
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा में यदि भक्त भगवान कृष्ण की प्यारी चीजों को शामिल करते हैं तो बाल गोपाल उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व अत्यंत धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी उत्सव 18 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा. जन्माष्टमी भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनायी जाती है. इस दिन विधि-विधान से भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती हैं. जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को माखन-मिसरी का भोग लगाना चाहिए. कान्हा को माखन-मिसरी बहुत ही अधिक प्रिय है. भगवान श्री कृष्ण की पूजा में मोरपंख जरूर रखें. भगवान श्री कृष्ण की पूजा में तुलसी पत्ता जरूर शामिल करें. जन्माष्टमी की पूजा में बांसुरी को जरूर शामिल करें. श्री कृष्ण को बांसुरी अतिप्रिय होती है. पंचामृत का भोग जरूर लगाएं.