VIDEO: विश्व विख्यात श्री बंशीधर मंदिर में कैसे मनी कृष्ण जन्माष्टमी?

गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर में जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल की के जयघोष के साथ विश्व विख्यात श्री बंशीधर मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव संपन्न हुआ. भगवान श्री कृष्ण के जन्म होते ही मंदिर परिसर में उमड़ी महिलाएं सोहर गाने लगीं.

By Guru Swarup Mishra | September 7, 2023 8:29 PM

गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर में जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल की के जयघोष के साथ विश्व विख्यात श्री बंशीधर मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव संपन्न हुआ. बुधवार की देर रात भगवान श्री कृष्ण के जन्म होते ही मंदिर परिसर में उमड़ी महिलाएं सोहर गाने लगीं. पंडितों द्वारा भगवान के जन्म से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की जा रही थी. पूरा माहौल श्री कृष्णमय था. मंदिर के बाहर मौजूद लोगों के लिए बड़े पर्दे पर प्रसारण की व्यवस्था की गई थी. ट्रस्टी के साथ बंशीधर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व पुलिस को उमड़ी भीड़ को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. ट्रस्टी के द्वारा लोगो को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए बेरिकेडिंग की गयी थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. जन्मोत्सव के बाद उमड़े श्रद्धालुओं ने ट्रस्टी की ओर से उपलब्ध कराए गए अछवानी व तिखूर का प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर ट्रस्टी के संरक्षक पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, उनके पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव, ट्रस्टी के अध्यक्ष राजेश प्रताप देव, मंदिर के व्यवस्थापक नंदू लाल, सुजित कुमार अग्रवाल, मंदीप प्रसाद, नागेंद्र कमलापुरी, मनीष कुमार, सचिव गोपाल जायसवाल, हृदयानंद कुमलापुरी, उमेश कुमार, रंजन कुमार छोटू, आनंद अग्रवाल, राजन सोनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version