लद्दाख तनाव: भारत के आगे झुका चीन, गलवान घाटी से 1.5 किलोमीटर पीछे हटाये सैनिक
भारत की सख्ती के आगे चीन झुक गया है. चीन ने आक्रामक रुख में नरमी दिखानी शुरू कर दी है. भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच कम्युनिस्ट सरकार ने गलवान घाटी में संघर्ष वाली जगह से करीब डेड़ किलोमीटर अपने सैनिकों को पीछे हटा लिया है. 15 जून की रात गलवान घाटी में संघर्ष के बाद भारत लगातार चीन पर दबाव दे रहा था. इसका देर से ही सही चीन पर दुरूस्त असर होता दिख रहा है.
भारत की सख्ती के आगे चीन झुक गया है. चीन ने आक्रामक रुख में नरमी दिखानी शुरू कर दी है. भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच कम्युनिस्ट सरकार ने गलवान घाटी में संघर्ष वाली जगह से करीब डेड़ किलोमीटर अपने सैनिकों को पीछे हटा लिया है. 15 जून की रात गलवान घाटी में संघर्ष के बाद भारत लगातार चीन पर दबाव दे रहा था. इसका देर से ही सही चीन पर दुरूस्त असर होता दिख रहा है.