B’Day Special: हंसते-हंसाते राजनीति खेलना ही है लालू यादव का सिग्नेचर स्टाइल, Video

lalu yadav, lalu yadav funny video, lalu yadav bhashan, lalu yadav video, lalu yadav chunavi video : बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव अपने वाकपटुता के कारण राजनीति में सुर्खियों में रहते हैं. उनका हाजिरजवाबी संसद से लेकर सड़क तक चर्चा का विषय बना रहता था. लालू यादव के बारे में कहा जाता है कि वे एक गंभीर मुद्दों को भी सरलता से अपने लोगों तक पहुंचा देते हैं. आज लालू प्रसाद यादव का 72वां जन्मदिन है. लालू यादव देश के उन नेताओं में शुमार है, जिनकी रैली में लोग उन्हें सुनने आते हैं. लालू चुनावी मंच से सभी मुद्दों पर खुलकर बोलने वाले माने जाते हैं. लालू कई मुद्दों पर हास्य व्यंग के जरिए भी विरोधियों के ऊपर हमला करने में माहिर मानें जाते हैं. लालू यादव के इसी करिश्माई व्यक्तित्व के कारण उनकी पार्टी बिहार में अभी भी एक मुख्य क्षेत्रिय दल बनी हुई है.पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान लालू यादव तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने सभी चुनावी रैली में हमलावर रहे. वे अपने हर रैली में अमित शाह और नरेंद्र मोदी के बयानों का हास्य व्यंग के जरिए मजाक उड़ाते थे. लालू यादव के जन्मदिन पर देखिए उनका यह स्पेशल वीडियो.

By AvinishKumar Mishra | June 11, 2020 9:37 AM
an image

https://www.youtube.com/watch?v=ujA0fZ371kQ

lalu yadav, lalu yadav funny video, lalu yadav bhashan, lalu yadav video, lalu yadav chunavi video : बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव अपने वाकपटुता के कारण राजनीति में सुर्खियों में रहते हैं. उनका हाजिरजवाबी संसद से लेकर सड़क तक चर्चा का विषय बना रहता था. लालू यादव के बारे में कहा जाता है कि वे एक गंभीर मुद्दों को भी सरलता से अपने लोगों तक पहुंचा देते हैं. आज लालू प्रसाद यादव का 72वां जन्मदिन है. लालू यादव देश के उन नेताओं में शुमार है, जिनकी रैली में लोग उन्हें सुनने आते हैं. लालू चुनावी मंच से सभी मुद्दों पर खुलकर बोलने वाले माने जाते हैं. लालू कई मुद्दों पर हास्य व्यंग के जरिए भी विरोधियों के ऊपर हमला करने में माहिर मानें जाते हैं. लालू यादव के इसी करिश्माई व्यक्तित्व के कारण उनकी पार्टी बिहार में अभी भी एक मुख्य क्षेत्रिय दल बनी हुई है.पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान लालू यादव तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने सभी चुनावी रैली में हमलावर रहे. वे अपने हर रैली में अमित शाह और नरेंद्र मोदी के बयानों का हास्य व्यंग के जरिए मजाक उड़ाते थे. लालू यादव के जन्मदिन पर देखिए उनका यह स्पेशल वीडियो.

Exit mobile version