सलमान खान की हत्या के लिए खरीदी गयी थी 4 लाख की राइफल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खुलासा

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने कथित तौर पर पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह 2018 में सलमान खान (Salman Khan) को मारने की साजिश रच रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 6:57 PM

सलमान खान की हत्या के लिए खरीदी गयी थी 4 लाख की राइफल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बड़ा खुलासा

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने कथित तौर पर पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह 2018 में सलमान खान (Salman Khan) को मारने की साजिश रच रहा था. बिश्नोई ने अधिकारियों से कहा था कि उसके समुदाय के लोग सलमान को तब तक माफ नहीं करेंगे, जब तक कि वो ” काले हिरण मामले में माफी नहीं मांग लेते” जिसे बिश्नोई समुदाय द्वारा पवित्र माना जाता है. अब लॉरेंस बिश्नोई ने इस मामले में कई और चौंकानेवाले खुलासे किये हैं.टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, “बिश्नोई गिरोह का एक प्रमुख सदस्य संपत नेहरा कुछ साल पहले मुंबई गया था और वह सलमान खान को मारने के इरादे से वहां रुका था. 2018 में जब संपत नेहरा को गिरफ्तार किया गया था, तो उसने सलमान खान को मारने योजना के बारे में भी खुलासा किया था. पुलिस ने संपत नेहरा से एक राइफल भी जब्त की थी, जिसे इसी उद्देश्य से खरीदा गया था.”

Next Article

Exit mobile version