शिक्षा आज प्रमुख कारोबार में एक है. अच्छी शिक्षा की आज कीमत भी इतनी है कि मध्यमवर्गीय लोग इसे आसानी से वहन नहीं कर सकते. आज शिक्षा समाज को शिक्षित जागरुक करने से नहीं जुड़ा बल्कि शुद्ध रूप से पूंजी और मुनाफे से जुड़ा है.
शिक्षा का यह कारोबार सिर्फ कारोबारी नहीं कर रहे इसमें बड़े – बड़े नेता भी शामिल हैं. धनबाद, बोकारो व गिरिडीह में कई ऐसे नेता हैं, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा निवेश किया है यह कारोबार ना सिर्फ अच्चा मुनाफा बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा के रूप में भी इन्हें कमा कर दे रह हा है कर रखा है.
यह निवेश उन्हें आमदनी के बेहतर स्रोत के साथ सामाजिक प्रतिष्ठा भी दिला रहा है. इनमें गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद जिले से टुंडी विधायक मथुरा महतो, सिंदरी के पूर्व विधायक फूलचंद मंडल, बाघमारा से पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो, बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह, धनबाद प्रखंड के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनी महतो का नाम सबसे ऊपर है.
बाघमारा विधायक ढुलू महतो भी पीछे नहीं हैं. महुदा मोड़ पर इनका पूना महतो स्मारक उवि एवं प्लस टू महिला कॉलेज चलता है. पढ़ें शिक्षा के क्षेत्र में नेताओं के निवेश पर आधारित अशोक कुमार की यह विशेष रिपोर्ट.