profilePicture

Mothers Day Special: वीमेन कोरोना वॉरियर्स का जज्बा देख, सैल्यूट करेंगे आप

कोरोना संकट के बीच मदर्स डे के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी माओं की कहानी बताने जा रहे हैं. जिनके कर्तव्य के प्रति जज्बे ने दुनिया को हैरान कर दिया है. परिवार औऱ काम के बीच इन्होंने जो संतुलन बनाया.

By SurajKumar Thakur | May 10, 2020 7:38 AM
an image

Mothers Day Special: वीमेन कोरोना वॉरियर्स का जज्बा देख, सैल्यूट करेंगे आप II Happy Mother’s Day2020

कोरोना संकट के बीच मदर्स डे के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी माओं की कहानी बताने जा रहे हैं. जिनके कर्तव्य के प्रति जज्बे ने दुनिया को हैरान कर दिया है. परिवार औऱ काम के बीच इन्होंने जो संतुलन बनाया. मुश्किलों के बाद भी इनके चेहरे पर जो मुस्कान है, उसने लाखों को प्रेरित किया है. इन स्टोरी में आप जानेंगे कि कैसे इन महिलाओं ने जॉब के प्रति अपना कर्तव्य निभाया और इसके साथ ही मां होने का फर्ज भी अदा किया…

Next Article

Exit mobile version