17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fact Check: PM Modi के शपथ ग्रहण में दिखे तेंदुए का क्या है सच? दिल्ली पुलिस का आया बयान

Narendra Modi Oath Ceremony: वायरल वीडियो में एक जानवर को पीछे की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है, इस वीडियो क्लिप को देखने के बाद कई लोगों ने इसे तेंदुआ होने का दावा किया है.

Narendra Modi Oath Ceremony: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में एक तेंदुए को टहलते हुए देखा गया था. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा है कि यह घटना तब हुई जब मध्य प्रदेश के सांसद दुर्गा दास उइके मंच पर आधिकारिक प्रक्रियाओं को अंजाम दे रहे थे. वायरल क्लिप में मंत्री दुर्गा दास द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई देते समय एक जानवर को पीछे की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है, इस वायरल वीडियो क्लिप को देखने के बाद कई लोगों ने इसे तेंदुआ होने का दावा किया है, जबकि कुछ ने कहा कि यह एक पालतू जानवर है. हालांकि, इस मामले में दिल्ली पुलिस की आधिकारिक बयान सामने आया है. कैमरे में कैद हुआ जानवर एक हाउस कैट बताया गया है.

Also Read… Modi 3.0 : 72 मंत्रियों के साथ नरेंद्र मोदी ने ली तीसरी बार शपथ

Also Read… इन ग्लोबल इवेंट्स में शामिल होगा भारत, निभाएगा दमदार रोल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें