आशीर्वाद यात्रा में ऐलान- ‘हार नहीं मानेंगे चिराग पासवान’, पार्टी में जारी घमासान पर LJP नेता का बयान

Chirag Paswan Ashirwad Yatra: बिहार में सोमवार का दिन कई बड़ी सियासी घटनाओं का गवाह बना. एक तरफ राजद ने 25वां स्थापना दिवस मनाने के दौरान लोजपा के संस्थापक और दिवंगत नेता रामविलास पासवान को जयंती पर याद किया. दूसरी तरफ, लोजपा नेता चिराग पासवान ने हाजीपुर में आशीर्वाद यात्रा के जरिए हक-हकूक की बात की. इसके पहले पिता को जन्मदिन पर याद करते हुए उन्हें मिस करने का जिक्र किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2021 8:50 PM

Hajipur में LJP Leader Chirag Paswan की Aashirwad Yatra, बोले- हार नहीं मानने वाला | Prabhat Khabar

Chirag Paswan Ashirwad Yatra: बिहार में सोमवार का दिन कई बड़ी सियासी घटनाओं का गवाह बना. एक तरफ राजद ने 25वां स्थापना दिवस मनाने के दौरान लोजपा के संस्थापक और दिवंगत नेता रामविलास पासवान को जयंती पर याद किया. दूसरी तरफ, लोजपा नेता चिराग पासवान ने हाजीपुर में आशीर्वाद यात्रा के जरिए हक-हकूक की बात की. इसके पहले पिता को जन्मदिन पर याद करते हुए उन्हें मिस करने का जिक्र किया. जेडीयू ने भी रामविलास पासवान को याद किया. रामविलास पासवान जैसे नेता के सियासी वजूद और कद को देखते हुए चिराग पासवान हाजीपुर पहुंचे. पिता की कर्मभूमि पर पहुंचने से पहले पटना एयरपोर्ट में समर्थकों के हुजूम ने लोजपा नेता का जोरदार स्वागत भी किया.

Next Article

Exit mobile version