जब हुई तेजस्वी से चिराग की भेंट, ‘क्या बात हुई?’ पर सियासी कयास, लोजपा नेता ने लगा दिया ब्रेक

चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान की पहली बरसी में शामिल होने का निमंत्रण दिया. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके जिक्र किया- ‘लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की बरसी के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का आमंत्रण दिया.’

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2021 3:10 PM

https://www.google.com/sorry/index?continue=https://www.youtube.com/watch%3Fv%3D3Z7ZG22ZnXQ&q=EgQixKSJGIqI4okGIhCD8oZxNkYn6Axbd4RVuYEMMgFy

Tejashwi Chirag Meeting: बिहार की राजनीति के दो बड़े चेहरे तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की मुलाकात के बाद तरह-तरह के कयास लगने लगे. दरअसल, लोजपा नेता चिराग पासवान ने बुधवार को पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान की पहली बरसी में शामिल होने का निमंत्रण दिया. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके जिक्र किया- ‘लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की बरसी के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का आमंत्रण दिया.’

Next Article

Exit mobile version