EXCLUSIVE: बरसी का सवाल, तेरहवीं का खुला ‘राज’, LJP नेता प्रिंस राज का चिराग पासवान को सीधा जवाब
LJP Prince Raj Interviews: कुछ दिनों पहले से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के जारी घमासान के बीच पशुपति पारस को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया था. अब, लोजपा सांसद और पशुपति पारस गुट के युवा नेता प्रिंस पासवान ने चिराग पासवान से कई सवाल पूछे हैं.
LJP Prince Raj Interviews: कुछ दिनों पहले से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के जारी घमासान के बीच पशुपति पारस को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया था. इसी मुद्दे पर खुद को लोजपा का सर्वेसर्वा मानने वाले चिराग पासवान ने खूब नाराजगी भी जाहिर की. अब, लोजपा सांसद और पशुपति पारस गुट के युवा नेता प्रिंस पासवान ने चिराग पासवान से कई सवाल पूछे हैं. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में प्रिंस पासवान ने कई बातों को बेबाक अंदाज में जवाब दिया. यहां देखिए प्रिंस राज से बातचीत का मुख्य हिस्सा.