झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार 28 फरवरी, 2023 को झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम अनोखे अंदाज में सदन पहुंचे. कांवर लेकर विधानसभा पहुंचे लोबिन हेंब्रम ने सीएनटी, एसपीटी और पेशा एक्ट समेत स्थानीय एवं नियोजन नीति अब तक लागू नहीं होने पर विरोध जताया. वहीं, सदन के बाहर विपक्ष भी जमकर नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार को घेरा.
कांवर लेकर अनोखा अंदाज में सदन पहुंचे झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि एसपीटी और सीएनटी एक्ट राज्य के आदिवासी-मूलवासियों का सुरक्षा कवच है. इसके बावजूद न तो इसे पूर्णरुपेण लागू किया गया और न ही पेशा एक्ट को धरातल पर उतारा गया. उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार इसे धरातल पर नहीं उतार कर सिर्फ ताक पर रखने का काम किया है. यही कारण है कि आज राज्य में आदिवासी-मूलवासियों की जमीन लूटी जा रही है.