देश हो रहा अनलॉक, मिजोरम और पश्चिम बंगाल में बढ़ा लॉकडाउन
भारत में सोमवार से पाबंदियों के साथ धार्मिक स्थलों, रेस्टोरेंट और होटल्स और मॉल्स को खोलने की अनुमति दी गयी है. दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के मामले 2.56 लाख से ज्यादा हो गये हैं. कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 7 हजार से ज्यादा हो गयी है. वहीं, मिजोरम ने 9 जून से दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है. पश्चिम बंगाल में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है.
भारत में सोमवार से पाबंदियों के साथ धार्मिक स्थलों, रेस्टोरेंट, होटल्स और मॉल्स को खोलने की अनुमति दी गयी है. दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के मामले 2.56 लाख से ज्यादा हो गये हैं. कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 7 हजार से ज्यादा हो गया है. वहीं, मिजोरम ने 9 जून से दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है. पश्चिम बंगाल में भी 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है.