महापैकेज की तीसरी किस्त : कृषि के बुनियादी ढांचे के लिए मोदी सरकार देगी एक लाख करोड़
शुक्रवार को महापैकेज की तीसरी किस्त के बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जरूरी जानकारियां दी. कृषि उत्पादों को लोकल से ग्लोबल बनाने पर पूरा जोर दिया गया. किसानों की सुविधा के लिये नया कानून लाने की बात कही तो छोटे किसानों को उत्पीड़न से बचाने का भरोसा दिया.
देश में जारी कोरोना संकट के कारण खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है. शुक्रवार को पैकेज की तीसरी किस्त के बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जरूरी जानकारियां दी. कृषि उत्पादों को लोकल से ग्लोबल बनाने पर पूरा जोर दिया गया. किसानों की सुविधा के लिये नया कानून लाने की बात कही तो छोटे किसानों को उत्पीड़न से बचाने का भरोसा दिया. कृषि के बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ देने की बात कही गयी. यहां देखिए महापैकेज की तीसरी किस्त में किसे क्या मिला?