लॉकडाउन: घर लौटने के लिए हजारों मजदूर पहुंचे बांद्रा स्टेशन, पुलिस का लाठीचार्ज

देश में जारी लॉकडाउन के चौथे फेज के दूसरे दिन मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हजारों मजदूरों की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सभी घर जाने के लिए जमा हो गये. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. मंगलवार को बांद्रा स्टेशन से बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होने की खबर मिलते ही भीड़ उमड़ पड़ी. ट्रेन से सफर के लिए एक हजार मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया. लेकिन, स्टेशन के बाहर हजारों की संख्या में श्रमिक पहुंच गये. जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

By Abhishek Kumar | May 19, 2020 7:12 PM

घर लौटने के लिए हजारों मजदूर पहुंचे Bandra Station, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | Prabhat Khabar
देश में जारी लॉकडाउन के चौथे फेज के दूसरे दिन मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हजारों मजदूरों की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सभी घर जाने के लिए जमा हो गये. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. दरअसल, मंगलवार को बांद्रा स्टेशन से बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होने की खबर मिलते ही भीड़ उमड़ पड़ी. ट्रेन से सफर के लिए एक हजार मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया था. लेकिन, हजारों की संख्या में श्रमिक पहुंच गये. जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

Next Article

Exit mobile version