लॉकडाउन: घर लौटने के लिए हजारों मजदूर पहुंचे बांद्रा स्टेशन, पुलिस का लाठीचार्ज
देश में जारी लॉकडाउन के चौथे फेज के दूसरे दिन मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हजारों मजदूरों की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सभी घर जाने के लिए जमा हो गये. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. मंगलवार को बांद्रा स्टेशन से बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होने की खबर मिलते ही भीड़ उमड़ पड़ी. ट्रेन से सफर के लिए एक हजार मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया. लेकिन, स्टेशन के बाहर हजारों की संख्या में श्रमिक पहुंच गये. जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
देश में जारी लॉकडाउन के चौथे फेज के दूसरे दिन मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हजारों मजदूरों की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सभी घर जाने के लिए जमा हो गये. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. दरअसल, मंगलवार को बांद्रा स्टेशन से बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होने की खबर मिलते ही भीड़ उमड़ पड़ी. ट्रेन से सफर के लिए एक हजार मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया था. लेकिन, हजारों की संख्या में श्रमिक पहुंच गये. जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.