Loading election data...

बिहार में लॉकडाउन 8 जून तक बढ़ा, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

Bihar Lockdown Extended 8 June: कोरोना संकट से निपटने के लिए बिहार में लगाए गए लॉकडाउन को एकबार फिर से बढ़ा दिया गया है. अब बिहार में आठ जून तक लॉकडाउन होगा. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लॉकडाउन बढ़ाने की जानकारी दी. बिहार में लॉकडाउन को चौथी बार बढ़ाने का फैसला लिया गया है. राज्य सरकार नए लॉकडाउन में गाइडलाइंस में किस तरह की रियायत देगी या सख्ती बढ़ाएगी. इसकी जानकारी भी जल्द दी जाएगी... सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया ‘कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह मतलब 8 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है. सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2021 2:57 PM

Bihar में Lockdown 8 June तक बढ़ा, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील | Prabhat Khabar

Bihar Lockdown Extended 8 June: कोरोना संकट से निपटने के लिए बिहार में लगाए गए लॉकडाउन को एकबार फिर से बढ़ा दिया गया है. अब बिहार में आठ जून तक लॉकडाउन होगा. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लॉकडाउन बढ़ाने की जानकारी दी. बिहार में लॉकडाउन को चौथी बार बढ़ाने का फैसला लिया गया है. राज्य सरकार नए लॉकडाउन में गाइडलाइंस में किस तरह की रियायत देगी या सख्ती बढ़ाएगी. इसकी जानकारी भी जल्द दी जाएगी… सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया ‘कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह मतलब 8 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है. सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें. देखिए पूरी खबर..

Next Article

Exit mobile version