Loading election data...

Coronavirus: 20 अप्रैल तक इन शहरों को देना होगा ‘लॉकडाउन टेस्ट’, जानें क्यों

20 अप्रैल तक हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बारीकी से परखा जाएगा. लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है इसका मूल्यांकन किया जाएगा. जो सफल होंगे. जो हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों में छूट की अनुमति दी जा सकती है.

By SurajKumar Thakur | April 14, 2020 4:58 PM

20 अप्रैल तक इन शहरों को देना होगा 'लॉकडाउन टेस्ट', जानें क्यों II  India Fight Against Coronavirus

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. पीएम ने तीन मई तक लॉकडाउन का एलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि अब लॉकडाउन में ज्यादा सख्ती बरती जायेगी. 20 अप्रैल तक हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बारीकी से परखा जाएगा. लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है इसका मूल्यांकन किया जाएगा. जो सफल होंगे. जो हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों में छूट की अनुमति दी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version